केदारनाथ में हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे तीन लोग

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को मरीज को ऋषिकेश एम्स ले जा रही एक हेली एम्बुलेंस इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट के अलावा मरीज व एक डॉक्टर सवार थे। तकनीकी दिक्कत के बाद पायलट हेली एंबुलेंस को वापस केदारनाथ हेलीपैड पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा अचानक टूट गया, जिससे  हेलीकॉप्टर बेकाबू हो गया। इसके बावजूद सूझबूझ का परिचय देते हुए पायलट ने किसी तरह हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया, जिससे पायलट के साथ ही मरीज व डॉक्टर सुरक्षित बच गए। यह हादसा हेलीपैड से कुछ ही मीटर दूरी पर हुआ।
बताया जा रहा है कि यह हेली एंबुलेंस एम्स ऋषिकेश की थी और इसमें पायलट, मरीज व डॉक्टर कुल तीन लोग सवार थे। हेली एबुंलेंस केदारनाथ धाम से किसी मरीज को एम्स ऋषिकेश लेकर जा रही थी। लेकिन कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे हेली एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस हादसे ने एक बार फिर केदारनाथ में हेली सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मई माह में ही यहां तीन हवाई हादसे हो चुके हैं। हाल ही में एक अन्य हेलीकॉप्टर की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी, वहीं एक अन्य हादसे में हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी।