न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान हुए बवाल होने के बााद हाईकोर्ट ने बेहद सख्त रवैया अपनाते हुए नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर गुरुवार के चुनाव को रद कर दिया है। साथ ही दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए हैं। मतदान के दौरान आज जिस तरह से हंगामा हुआ और कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया उससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान डीएम व एसएसपी नैनीताल को तलब करते हुए लापता जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढकर शाम 4.30 बजे तक कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए। तय समय पर डीएम ने कोर्ट में पेश होकर प्रशासन व सरकार का पक्ष रखा। लेकिन प्रशासन लापता सदस्यों को कोर्ट में पेश नहीं कर सका। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस मामले में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने अभी प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें