रामनगर (नैनीताल)। कोतवाली क्षेत्र के शिवलालपुर पांडे गांव में प्रेम प्रसंग के चलते सोनू कश्यप (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें सोनू ने एक युवती से प्रेम प्रसंग होने और प्रेमिका के भाई पर धमकाने व मारपीट का आरोप लगाया है।
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सोनू कश्यप मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि किन परिस्थितियों ने युवक को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग की है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें