न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। नगर में बालिका से दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों का आक्रोश बरकरार है। लोगों में घटना को लेकर गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। नगर में माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
घटना के विरोध में शुक्रवार को भी लोगों ने नगर में प्रदर्शन किया। प्रशासन कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्क है। माल रोड में एसएसबी की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया।
प्रदर्शनकारियों ने आईजी कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस बीच, पीपुल्स फोरम से जुड़े लोगों और महिलाओं ने टांठ पर नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन किया।पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी धरने पर पहुंचीं और लोगों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि घटना बेहद पीड़ादायक है, लेकिन मारपीट व तोड़फोड़ करना उचित नहीं है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें