उत्तराखंड में नशे का कारोबार बढ़ना चिंताजनकः पीसी

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, अल्मोड़ा। दन्या में ‘नशा नहीं रोजगार दो’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनप्रतिनिधियों का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए करती है। लेकिन वर्तमान स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। हर जगह एक षडयंत्र के तहत नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गांव-गांव रोजगार की जगह नशा परोसा जा रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यदि समय रहते जनता जागृत नहीं हुई तो भविष्य में इसके और गंभीर परिणाम हम सबको देखने को मिलेंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड छात्र संगठन की संयोजक भावना पांडे ने छात्रों की समस्याओं के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए कहा। छात्रा आशा ने छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर संघर्ष करने की अपील की। दन्या महाविद्यालय की छात्रा सोना खनी ने दन्या महाविद्यालय की समस्याओं को उठाया। इस मौके पर चंद्रमणि भट्ट, राम सिंह, किशन सिंह, बसन्त खनी, शिव दत्त पांडे, बसंत राम, छात्रा कविता, हिमानी, छात्र गोकुल डसीला ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दन्या महाविद्यालय की छात्रा हेमा जोशी ने किया।