न्यूज निरपेक्ष, कांडा। यहां रावतसेरा क्षेत्र के माणा कभड़ा गांव में शनिवार देर शाम गुलदार ने एक मां की गोद से झपटकर उसके चार साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया। रोती-बिलखती मां बेटे को बचाने के लिए गुलदार के पीछे दौड़ी लेकिन तब तक गुलदार अंधेरे में गायब हो गया। बाद में बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में शोक के साथ ही वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों ने गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुई जब चार साल का मासूम नैतिक अपनी मां नीलम की गोद था।
बताया जा रहा है कि नीलम अपने चार साल के बेटे नैतिक को शौच कराने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली तभी घात लगाए गुलदार ने पलक झपकते ही नीलम की गोद से मासूम बच्चे को झपट लिया और जबड़ों में दबाकर ले गया। घटना से घबराई मां रोते-बिलखते हुए बेटे को बचाने के लिए गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी। नीलम की चीखपुकार सुन परिजन भी मौके पर पहुंचे।इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की। बाद में घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर से मासूम बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस हादसे से गांव के साथ ही क्षेत्र में दहशतहै। वहीं मासूम बच्चे की मौत के बाद मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और जिला प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वन विभाग ने शीघ्र गुलदार को पकड़ने की बात कही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें