नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात के बीच आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फ़ैसला किया है। बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी दी है। आईपीएल के एक्स हैंडल पर पोस्ट बयान के अनुसार, “‘टाटा आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। उधर, पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के बाकी बचे मैच यूएई में करवाने का फ़ैसला किया गया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार 8 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत में कई जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईपीएल में पंजाब और दिल्ली का मैच चल रहा था और इसी बीच स्टेडियम में ब्लैक आउट किया गया और मैच को रद कर दिया गया। 9 मई की दोपहर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एक्स पर लिखा गया ‘देश सबसे पहले। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अभी तक 59 मैच खेले गए हैं. इस सीजन में प्लेऑफ और फाइनल समेत 15 मुकाबले अभी खेले जाने बाकी हैं। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके बाद हालात की फिर से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों को लेकर चिंता प्रकट की थी और सारे पहलुओं को ध्यान में रख कर ये फ़ैसला लिया गया है। राजीव शुक्ला के अनुसार एक सप्ताह बाद सभी साझेदारों, फ़्रेंचाइज़ी, ब्रॉडकास्टर्स और सरकार से बातचीत करने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें