न्यूज निरपेक्ष हल्द्वानी। विजिलेंस टीम ने पिथौरागढ़ के डीडीहाट में एक कानूनगो को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस के मुताबिक एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील डीडीहाट के कानूनगो ने उसके डीहाट में बन रहे दुमंजिले मकान का काम रुकवा दिया है तथा उसके तोक छन्पट्टा में मकान का निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 में चालान करने की धमकी दी गई। उक्त कार्यों को करवाने के एवज में 25-25 हजार रुपये कुल 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। वार्ता करने पर आरोपी 40 हजार रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हो गया है। शिकायत की जांच सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में नियुक्त निरीक्षक ने की। जांच में मामला पृथम दृष्टया सही पाया गया। इस पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने अपने पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत हाल निवासी खोल्टा, जिला अल्मोड़ा, मूल निवासी ग्राम पजीना पट्टी शहरू, तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा को तहसील कार्यालय डीडीहाट परिसर स्थित उसके सरकारी आवास से शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें