लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली हरजीत सिंह काला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी

खबर शेयर करें 👉

कनाडा में महल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरजीत सिंह काला की गोली मारकर की गई हत्या

न्यूज निरपेक्ष, रुद्रपुर। कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी और काशीपुर में हुए महल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरजीत सिंह काला (50) की अज्ञात लोगों ने कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में गोली मारकर हत्या कर दी। हरजीत की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हरजीत सिंह की हत्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उसके खिलाफ काशीपुर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था और इनाम भी घोषित था। लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने हरजीत सिंह की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है।
महल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरजीत सिंह उर्फ काला (50) की कनाडा के ओंटारियो प्रांत के शहर ब्रैम्पटन में शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि शूटरों ने हाउस ऑफिस के पास हरजीत को उस वक्त 15-16 गोलियां मारी जब वह अपनी कार के पास जा रहे थे। गोलियां टलते ही आसपास के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गंभीर रूप से घायल हरजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर ने कार के भीतर से ही फायरिंग की और वारदात के बाद कार से ही फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। हरजीत अपने पीछे माता, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है। आरोपी पर काशीपुर कोतवाली में यूएपीए, 386, 302 आदि में मुकदमे दर्ज थे। उस पर इनाम भी घोषित था। गुरुवार को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या की पोस्ट वायरल है। बता दें कि काशीपुर में 13 अक्तूबर 2022 को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर दो में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की घर में अखबार पढ़ते समय हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें गोली मारी थी। भतीजे कर्मपाल सिंह ने ग्राम जुड़का गुलजारपुर के रहने वाले एनआरआई हरजीत सिंह उर्फ काला पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जोकि लंबे समय से कनाडा में रह रहा था। महल सिंह हत्याकांड के सभी दस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया था कि महल सिंह की हत्या की साजिश सात समंदर पार कनाडा में बैठे हरजीत काला ने रची थी। हत्या के पीछे स्टोन क्रशर का विवाद बताया गया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो शूटर बाहर से बुलाए गए थे। जिन्होंने पन्नू के साथ मिलकर घर की रेकी की और 13 अक्तूबर को शूटरों ने महल सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जाता है कि हरजीत काला महल सिंह के स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप चाहता था। लेकिन महल सिंह ने पार्टनरशिप करने से मना कर दिया था। जिसके बाद हरजीत काला ने खुद अपना स्टोन क्रशर शुरू करने के लिए भारत में अपने राइट हैंड पन्नू को जिम्मेदारी सौंपी। पन्नू भी जल्द पैसे कमाना टाहता था। वह स्टोन क्रशर खोलने के लिए जमीन तलाशने लगा। लेकिन महल सिंह यहां फिर उनके आड़े आ गया और उसने इनकी स्टोन क्रशर की कार्रवाई पर अड़ंगे लगाने शुरू कर दिए। जिस वजह से हरजीत काला और पन्नू अपना स्टोन क्रशर शुरू नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद कनाडा में रह रहे हरजीत काला ने महल सिंह की हत्या की साजिश रची। हरजीत सिंह काला उत्तराखंड के बाजपुर जिला रुद्रपुर के किसान परिवार से संबंध रखते थे और लगभग 30 साल पहले कनाडा गए थे। वह वहां मिसिसॉगा में ट्रकिंग सेफ्टी और कंप्लायंस से जुड़ा व्यवसाय चलाते थे। कनाडा में उन्‍होंने अपना बिजनेस काफी फैला लिया था। वह वहां ट्रकिंग इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम माने जाते थे। हरजीत से पिछले कुछ समय से फिरौती मांगी जा रही थी। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे थे। माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने पहले फिरौती के लिए धमकी दी और बाद में इस वारदात को अंजाम दिया। रुद्रपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया से हरजीत सिंह काला की हत्या की जानकारी सामने आई है। इस मामले में एनआईए से जानकारी ली जाएगी। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मैं रोहित गोदारा और गोल्डी बरार इसकी जिम्मेदारी लेते हैं
कनाडा में 15 मई को हुए एक सिख बिजनेसमैन हरजीत सिंह काला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेश बिश्नोई गैंग ने ली है। अमेरिका में मौजूद गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर इस बात की पुष्टि की। पोस्ट में कहा गया, ‘राम राम जी, भाइयों वेडनसडे को टोरंटो मिसिसॉगा में हरजीत सिंह ढड्डा का मर्डर हुआ है। मैं, रोहित गोदारा और गोल्डी बरार इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। ये बंदा हमारे दुश्मनों का बहुत करीबी था। इसने अर्श डल्‍ला और सुखा दुनुके को पैसे देकर अपने फैमिली में ही अपने ब्रदर महल सिंह उत्तराखंड का मर्डर करवाया था और उस केस में इन सभी का नाम आया था। हमने इसको एक साल पहले वार्निंग दी थी, फिर भी इसने 2 महीने पहले अर्श डल्‍ला की जमानत करवाने में हेल्प की थी। जो भी हमारे दुश्मन को सपोर्ट करेगा, उसका यही हाल होगा। उल्लेखनीय है कि गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई लंबे वक्‍त से अमहदाबाद की साबरमती जेल में बंद है।