एलपीजी के अवैध रिफिलिंग केंद्र पर छापा, छोटे-बड़े 28 सिलेंडर जब्त

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। उपजिलाधिकारी राहुल शाह व नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग के साथ संयुक्त टीम ने दमुवाढूंगा क्षेत्र में एलपीजी की अवैध रिफिलिंग की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान एक आवासीय क्षेत्र में ऑटो तथा 5 किलोग्राम के सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। इस मौके पर टीम ने मौके से 5 किलो के 25, 8 किलो का 1 सिलेंडर के साथ ही 2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। अवैध रिफिलिंग केंद्र के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है। उपजिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को भारत गैस एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा विभिन्न गैस गोदामों के स्टॉक का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि वे अवैध एलपीजी किट लगे ऑटो रिक्शा की जांच कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करें। कार्रवाई में तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, आपूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट के साथ ही नगर निगम तथा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।