न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश पर तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। नए आदेश के तहत छह अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से स्थानांतरित कर नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार डॉ. ललित मोहन तिवारी को तहसीलदार धारी के पद से अब तहसीलदार कालाढूंगी बनाया गया है। तहसीलदार रामनगर कुलदीप पाण्डे अब तहसीलदार लालकुआं होंगे। इसी तरह तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार अब तहसीलदार धारी के पद पर तैनात किए गए हैं। तहसीलदार नैनीताल सुश्री मनीषा मारकाना को तहसीलदार रामनगर बनाया गया है। तहसीलदार कालाढूंगी श्रीमती मनीषा बिष्ट अब तहसीलदार हल्द्वानी होंगी। प्रभारी नायब तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पाण्डे को प्रभारी तहसीलदार नैनीताल बनाया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें