न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में रविवार सुबह करीब नौ बजे हुई भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार जिला चिकित्सालय में मनसा देवी पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के सभी पीड़ितों एवं उनके परिजनों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। साथ ही घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।
घटना के बाद मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सीएम धामी से वार्ता की। मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के दो-दो लाख तथा घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपये की सहायता मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाएगी। मृतकों के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।
सीएम बनाए हुए हैं घटना पर नजर
देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को शीघ्र चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है। पांच गंभीर घायल श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। जबकि 23 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय, हरिद्वार में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घायलों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करा रही हैं। मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्हें लगातार रेस्क्यू और बचाव अभियान को लेकर अवगत कराया जा रहा है।
जानकारी व सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
घटना की जानकारी मिलते ही सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और स्थिति की निगरानी शुरू की। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कंट्रोल रूम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राज कुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाहा अंसारी, विशेषज्ञ हेमंत बिष्ट एवं श्री मनीष कुमार उपस्थित रहे। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन द्वारा घटना की जानकारी और प्रभावित लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। इन नंबरों के माध्यम से मृतकों व घायलों की जानकारी तथा राहत कार्यों से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
हेल्पलाइन नंबर जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार
📞 01334-223999
📱 9068197350
📱 9528250926
हेल्पलाइन नंबर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून
📞 0135-2710334, 2710335
📱 8218867005
📱 9058441404
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें