27 जुलाई तक जरूर करा लें यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरणः डीएम

खबर शेयर करें 👉

डीएम वंदना ने यूसीसी में विवाह पंजीकरण कार्यों की समीक्षा की, दिए निर्देश

न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने क्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में समान नागरिक संहिता ( यूसीसी ) के अंतर्गत जिले में किए जा रहे विवाह पंजीकरण व प्राप्त आवेदनों तथा निस्तारण की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि जिले में अभी तक कुल 9077 पंजीकरण हुए हैं जो काफी कम हैं। कहा कि 15 दिनों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सब रजिस्टार स्तर पर प्रत्येक दशा में आवेदन का निस्तारण 7 दिनों में अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जो सब रजिस्टार बेहतर कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूसीसी में पंजीयन हेतु आम लोगों को सुविधा दी जाए। गांव स्तर तक कैम्प लगाकर पंजीकरण कराया जाए, इन कैंपों का आयोजन करने के साथ ही यूसीसी के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को पंजीकरण हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागों में तैनात ऐसे कार्मिक जिनका विवाह 2010 के बाद हुआ है और अभी तक यूसीसी में पंजीकरण नहीं हुआ है उनका पंजीकरण अवश्य कराया जाए, इस हेतु उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की वह खंड शिक्षा अधिकारी वह उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में रोस्टर तैयार करते हुए शिक्षकों व कार्मिकों का यूसीसी में विवाह पंजीकरण में मदद कराएं।
उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का विवाह 26 मार्च 2010 के पश्चात हुआ है, उनके लिए यह अनिवार्य है कि वे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने की तिथि (27 जनवरी 2025) से 6 माह की अवधि के भीतर सभी नागरिकों को यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को सुदृढ़ करेगी, बल्कि नागरिकों के वैवाहिक अधिकारों को विधिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, सयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी, तुषार सैनी, राहुल शाह आदि उपस्थित रहे।