सांसद भट्ट ने दिए जमरानी बांध के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

खबर शेयर करें 👉

सांसद अजय भट्ट ने जमरानी बांध परियोजना एवं टनल क्षेत्र का निरीक्षण किया

15 जून तक गेहरा अमृतपुर सड़क तथा अमिया में मोटर पुल का निर्माण पूरा करने के निर्देश

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को जमरानी बांध क्षेत्र का निरीक्षण कर परियोजना से जुड़े अधिकारियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने बांध निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना के अधिकारियों एवं कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2029 तक बांध परियोजना का कार्य पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य किए जाएं। उन्होंने बांध परियोजना क्षेत्र में आ रहे विभिन्न गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
ग्रामीणों ने अमिया गांव के निकट बनाए जा रहे मोटर पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने, डेहरा गांव को भूस्खलन से बचाने व गांव में भूमि सुधार के कार्य कराने सहित बांध परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की मांग की। इस पर सांसद ने परियोजना से जुड़े अधिकारीयों को निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा 90-10 के अनुपात में इस परियोजना के निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई गई है, इसका कार्य निर्धारित समय से पूर्ण हो इसके लिए अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने ग्रामीणों से बांध का कार्य में सहयोग देने की अपील की। इस दौरान परियोजना महाप्रबंधक प्रशांत विश्नोई ने अवगत कराया कि वर्तमान में 2 टनलों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जून 2026 तक टनल का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके उपरांत नदी को डायवर्ट कर बांध का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जून 2029 तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रशासक भीमताल हरीश बिष्ट, अनिल चुनौतियां, मुकेश बेलवाल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक सहित क्षेत्रीय ग्रामीण, परियोजना से जुड़े अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।