न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। पूर्व मंत्री व सांसद अजय भट्ट तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने गुरुवार को 1.48 करोड़ रुपये की लागत से बनभूलपुरा रेलवे क्रासिंग से गौलापुल तक (कुल 20 मीटर) क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनर्निर्माण तथा सतह सुधार कार्य का शिलान्यास कर कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने लोक निमार्ण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि कार्य मानसून से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें साथ ही कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा इस कार्य हेतु धनराशि का आवंटन समय से कर दिया था लेकिन न्यायालय में वाद के कारण इस कार्य में देरी हुई है। उन्होंने मानसून से पूर्व कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षतिग्रस्त सड़क के गौलानदी से भू कटाव को रोकने हेतु सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 28 करोड़ की लागत से जो स्टीमेट बनाया है स्वीकृति के उपरान्त इस प्रोजेक्ट में भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मेयर गजराज बिष्ट, मंडल अध्यक्ष पानसिंह मेवाडी, बसंत सनवाल, मुकेश बेलवाल, लक्ष्मण खाती, समीर बोरा, यशपाल आर्य, त्रिलोक सिंह नौला, हरीश सम्भल, विक्रम बर्गली, राजेन्द्र बिष्ट के साथ ही उपजिलाधिकारी राहुल साह, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रत्यूष सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें