मंडी परिषद के जीएम की कार्यशैली से सांसद खफा, होगी जांच!

खबर शेयर करें 👉

सांसद अजय भट्ट ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को यहां सर्किट हाउस में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने जिले में दो दर्जन से अधिक विभागों में चल रहे विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह केन्द्र सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनता तक पंहुचाएं। लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि तय समय पर हर हाल में काम पूरा होने चाहिए।
बैठक में सांसद अजय भट्ट ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। वहीं जल जीवन मिशन में अब तक जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उसे पूरा करने के निर्देश देते हुए योजना को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गौला नदी में पिछले बरसात में हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी सहित सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षात्मक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मौके से ही सचिव सिंचाई आर राजेश कुमार से दूरभाष पर बात करते हुए नदी में चैनेलाइजेशन सहित अन्य निर्माण कार्यों को लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए। सांसद भट्ट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब का निर्माण कर रही मंडी परिषद के अधिकारी के बैठक में न पहुंचने पर नाराजगी जताई। यही नहीं सांसद अजय भट्ट ने मंडी परिषद के महाप्रबंधक के कार्यों की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के निर्देश मौके पर ही अपने अधीनस्थों को दिए। श्री भट्ट ने कहा कि कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी अपने कार्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बैठकों में भी नहीं आ रहे हैं। वहीं उरेडा विभाग के अधिकारियों से जल्द सीएसआर फंड से आई सोलर लाइटों को जिले में लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लघु सिंचाई, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, शिक्षा विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से तत्परता से कार्य करते हुए, विभागीय योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिए।उन्होंने जल सस्थान को ग्रीष्म काल में सभी क्षेत्रों में नियमित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहां की जिन स्थानों में नियमित पेयजल नहीं आ रहा है वहॉ टेंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाए।
इस दौरान सांसद ने तीनपानी में एनएचएआई द्वारा निर्मित फ्लाइओवर में अंडरपास न बनाने के कारण ग्रामीणों को हो रही समस्या के समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने जिले के पटवाडांगर में बनाए जा रहे एसटीपी के निर्माण की जानकारी लेते हुए यूयूएसडीए के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सांसद ने जिले के चोरगलिया आदि क्षेत्रों में गैस सिलेंडरों में कम गैस होने की शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बिंदुखत्ता नाले, देवखड़ी व राकासिया आदि नालों में जो भी सुरक्षात्मक कार्य हो रहे हैं उन्हें बरसात से पूर्ण पूर्व करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल राम सिंह कैड़ा, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, नवीन वर्मा, प्रशासक जिला पंचायत बेला तोलिया, मेयर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी वंदना, सीडीओ अशोक कुमार पांडे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।