न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। राज्यभर में शराब की दुकानों को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन को फिलहाल नई शराब की दुकानें खोलने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात रहे कि कि प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नीति के तहत शिक्षण संस्थाओं के आसपास भी शराब दुकानें खोलने पर रोक है। ऐसे में राज्यभर में जिलाधिकारियों को शराब दुकानें खोलने को लेकर तमाम शिकायतें मिल रही हैं। इसका संज्ञान लेते हुए सीएम ने नई शराब दुकानें खोलने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें