अब आईटीसी की होगी लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल

खबर शेयर करें 👉

आदित्य बिड़ला समूह ने मिल को 3,498 करोड़ रुपये में बेचने का निर्णय लिया

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। उत्तराखंड के लालकुआं में स्थित देश की प्रतिष्ठित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल अब दिग्गज कंपनी आईटीसी (इंडियन टुबैको कंपनी लिमिटेड) की संपत्ति होगी। आदित्य बिड़ला समूह ने इस कंपनी को 3,498 करोड़ रुपये में दिग्गज कंपनी आईटीसी को बेचने का निर्णय लिया है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप की रियल एस्टेट यूनिट आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड ने कहा कि उसे अपने पल्प और पेपर बिजनेस को 3,498 करोड़ रुपये में बेचने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के अनुसार यह कदम शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक करने की दिशा में उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार इस सौदे से आदित्य बिड़ला समूह को अपने रियल एस्टेट बिजनेस पर फोकस कर उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके डालमिया ने कहा है कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल को बेचने से कंपनी अपना पूरा ध्यान रियल एस्टेट कारोबार पर फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर आज एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है। इसे और आगे ले जाने के लिए कंपनी को आईटीसी जैसी कंपनी मिलना संतोष की बात है। उल्लेखनीय है कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की स्थापना नैनीताल जिले के लालकुआं में वर्ष 1984 में हुई थी। दो सौ एकड़ भूमि पर स्थापित सेंचुरी मिल से जहां क्षेत्र के विकास में मदद मिली वहीं इस मिल में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है। किसानों के लिए भी यह कंपनी राहत बनकर आई। यहां यूकेलिप्टिस, पॉपलर, गन्ने की खोई से उच्च स्तर की कागज, बोर्ड, टिश्यू का उत्पादन होता है। सेंचुरी पेपर की मांग देश के साथ ही विदेशों में भी है।