न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर शिकायतों का समाधान किया। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सड़क आदि से संबंधित आई। जनसुनवाई में काफी समय से लंबित भूमि विवाद की समस्याओं का समाधान व धनराशि वापस मिलने पर लोगों ने आयुक्त का आभार जताया।
विगत जनसुनवाई में उमा देवी निवासी तहसील रानीखेत ने बताया कि उनके द्वारा हल्द्वानी महर्षि स्कूल के पास 20 जनवरी 2024 को भवन क्रय करने हेतु बयाना के तौर पर 2 लाख की धनराशि बिचौलिये संदीप को दी थी। संदीप द्वारा उक्त धनराशि विक्रेता तक नहीं पहुचाई और धनराशि भी वापस नहीं की। आयुक्त ने दोनो पक्षों को जनसुनवाई में तलब कर उमा देवी को 2 लाख की धनराशि संदीप से वापस दिलाई। जिस पर उमा देवी ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया। हल्द्वानी निवासी गीता पंत ने बताया गया कि उनके पति की मृत्यु 5 दिसम्बर 2024 को हो गई थी। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से उनको विधवा पेंशन नहीं मिल रही है और न ही आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। वह पूर्व में बागेश्वर में निवास करती थी। आयुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को इस सम्बन्ध में कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिस क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा श्रीमती गीता पंत को अन्त्योदय राशन कार्ड ऑनलाइन बनाकर दिया गया। जिस पर गीता पंत ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया। एक शिकायत पर आयुक्त ने पालतू पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निर्मला कान्वेंट स्कूल काठगोदाम क्षेत्र के लोगों ने बताया कि स्कूल के पास बिल्डर द्वारा 10 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, बिल्डर्स के गूल पर अतिक्रमण करने से लोगों के खेतों तक पानी नही पंहुच रहा है। उन्होंने रास्ते को भी अतिक्रमण से मुक्त कराने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हल्द्वानी निवासी लता जोशी ने सोना विक्रय कर धनराशि न देने का मामला रखा। जिस पर आयुक्त ने सम्बंधित ज्वेलर्स को महिला को अवशेष 18 लाख की धनराशि सोमवार तक देने के निर्देश दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें