पंत विवि के शोध छात्र की हृदयाघात से मौत, शोक

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में पीएचडी द्वितीय वर्ष के एक छात्र हर्षित जानी (30 वर्ष) निवासी राजस्थान केा दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। घटना से विश्वविद्यालय परिसर में शोक छा गया। हर्षित विवि के चितरंजन भवन-2 छात्रावास के कमरा नंबर 27 में रहता था।
बताया जा रहा है कि हर्षित को दिल की बीमारी थी और उसे पूर्व में पेसमेकर लगाया गया था। विवि चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विजय विश्वास के अनुसार संभवतः पेसमेकर में किसी तकनीकी खराबी के चलते उसकी हृदय गति रुक गई। साथी छात्र उसे बेहोशी की हालत में विश्वविद्यालय चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए छात्र रे शव को जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा गया । पुलिस एवं विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। विश्वविद्यालय परिसर में इस घटना के बाद शोक की लहर है।