न्यूज निरपेक्ष, हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित लेबर कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने सिर पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और देर शाम आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर आरोपी पति और उसके भाई-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में घनश्याम का अपनी पत्नी मंजू देवी (40) से विवाद हो गया। मंजू ने इसकी जानकारी अपने बेटे श्रेयांश को फोन पर दी। तभी नशे में धुत घनश्याम ने किसी भारी वस्तु से मंजू के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घनश्याम फरार हो गया। जब बेटा घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए और उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार, एसएसआई मनोहर सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बाद में आरोपी को भेल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मंजू देवी के पिता कलवा निवासी सबलगढ़ थाना मंडावली तहसील नजीबाबाद बिजनौर की शिकायत पर आरोपी घनश्याम और उसके भाई रोहिताश, भतीजे सौपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घनश्याम पहले भेल में संविदा पर कर्मी था। फिलहाल वह सिडकुल क्षेत्र में कंपनी में नौकरी कर रहा था। उसके दो बेटे हैं। पुलिस के अनुसार, घनश्याम शराब का आदी है और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था।
महिला के पिता कलवा ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी मंजू की शादी 22 साल पहले घनश्याम निवासी जक्खाकी भफदौला तहसील नजीबाबाद के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि घनश्याम व उसका भाई रोहिताश और रोहिताश का बेटा सौपिन मंजू को जमीनी विवाद के चलते प्रताड़ित कर रहे थे। बताया कि मंजू के नाम कुछ जमीन दर्ज है। घनश्याम उक्त जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। इसी को लेकर हुए झगड़े में उसने मंजू की हत्या कर दी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें