न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। शहर के पटेलनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद देर रात बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने बाजार चौकी को घेर लिया नारेबाजी के साथ हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बाद में पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसकी शिकायत लेकर कुछ लोग बाजार पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ कर चौकी में बैठा दिया। कुछ देर बाद विशेष समुदाय के लोग बड़ी संख्या में चौकी के बाहर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने और सड़क जाम करने के साथ ही उग्र होने लगे और हंगामा करने लगे। इससे मौके पर जाम लग गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठियां भांजकर गुस्साई भीड़ को तितर-बितर किया। उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी व एलआईयू को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें