बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले में थानाध्यक्ष निलंबित

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। नैनीताल के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान के दौरान हुई फायरिंग के मामले में निर्वाचन आयोग ने थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन ने की है।
बता दें कि 14 अगस्त को नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था तथा मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। घायल ग्रामीण को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से फायरिंग करने का आरोप लगाया था। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा था। साथ ही पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने के आरोप लगे थे।

Ad