देशभर में आज से बढ़ गया रेल किराया, जानिए कितनी होगी जेब ढीली

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है। रेलवे द्वारा 21 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार यह फैसला यात्रियों की सुविधा और रेलवे की वित्तीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, भले ही यात्रा की तारीख इसके बाद की हो।

रेलवे ने साफ किया है कि बढ़ा हुआ किराया केवल उन्हीं टिकटों पर लागू होगा, जो 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए जाएंगे। इससे पहले कराई गई बुकिंग पूरी तरह पुराने किराए पर ही मान्य रहेगी। कुछ श्रेणियों को इस बढ़ोतरी से पूरी तरह बाहर रखा गया है। उपनगरीय सेवाओं, सीजन टिकट (उपनगरीय व गैर-उपनगरीय) और सेकंड क्लास साधारण में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ाया गया है। दूरी के आधार पर नॉन-एसी साधारण ट्रेनों में किराया बढ़ाया गया है। 216 से 750 किलोमीटर तक की यात्रा पर ₹5, 751 से 1250 किलोमीटर पर ₹10, 1251 से 1750 किलोमीटर पर ₹15 और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर ₹20 अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है।

 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों—जैसे राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, गरीब रथ, जन शताब्दी, अमृत भारत, गतिमान और अंत्योदय—में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू की गई है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज और जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची को नए दरों के अनुसार अपडेट कर दिया गया है।

Ad