न्यूज निरपेक्ष, उत्तरकाशी। स्कूटी पर घूमने आए राजस्थान के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख वहां से उसे उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार 11 अप्रैल को गजेंद्र कुमार (37 वर्ष) पुत्र वेद प्रकाश निवासी राजस्थान राजधानी देहरादून से उत्तरकाशी घूमने आए थे। चिन्यालीसौड़ के पास स्कूटी फिसलने के कारण वह घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी चिन्यालीसौड़ में लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के हालत गंभीर देख उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल, उत्तरकाशी रेफर किया गया। देर रात डॉक्टरों ने गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें