नौबाड़ा में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, द्वाराहाट। राहाट के नौबाड़ा में शनिवार को एक मैक्स गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी में चार लोग थे। हादसा तब हुआ जब गाड़ी अनियंत्रित हो गई और करीब 50 मीटर नीचे गिर गई।

चालक प्रयाग दत्त मिश्रा (50) गाड़ी से छिटककर डेढ़ सौ मीटर नीचे गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में भगवती देवी, पिंकी और अमित पुरोहित घायल हुए हैं। तीनों का इलाज द्वाराहाट के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच कर रही है।

Ad