न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। सचिव पंचायती राज, बाल विकास व नैनीताल जिले के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव ने मंगलवार देर रात भीमताल के ग्राम पंचायत गेठिया में रात्रि चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से फसलों को जंगली जानवरों से बटाने, पेयजल संकट का समाधान करने, मार्गों का निर्माण, कूड़ा निस्तारण हेतु एक अतिरिक्त कूड़ा वाहन उपलब्ध कराने, वन पंचायत की भूमि का सीमांकन कराने, स्ट्रीट लाइट लगाने, बलिया नाले से हो रहे भूकटाव की रोकथाम, स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की तैनाती करने सहित सड़कों का निर्माण कराने की मांग उठाई। इस पर सचिव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गांवों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन योजनाओं को और अधिक बेहतर करने आदि के सुझाव लिए। उन्होंने बताया मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अनवरत दिन रात प्रदेश के विकास के कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ज्योलीकोट और आसपास मौन पालन उच्च कोटि का शहद निकाला जाता है। ग्रामीणों ने बेहतर समर्थन मूल्य देने की मांग की, जिससे ग्रामीणों की आर्थिकी बढ़ सके। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ज्योलीकोट में मौन पालन के लिए हनी बी पार्क विकसित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रशिक्षण सेंटर और स्टालों का निर्माण भी किया जा रहा है। भल्यूटी के ग्रामीणों ने बताया कि ज्योलीकोट से आने वाला नाले में वर्षा के दौरान नुकसान होने का खतरा बना रहता है, जिस पर सचिव ने कलमठ और व्यवस्थाएं करने की बात कही। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था शीघ्र कराने और अन्य में डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। सचिव ने ग्रामीणों से बेहतर आय अर्जित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही होम स्टे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, एपीडी चंद्रा फर्त्याल समेत विभागीय अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें