घटना से शादी समारोह में पसरा मातम, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
कटिहार (बिहार)। बिहार के कटिहार जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में आठ बारातियों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना से शादी समारोह में मातम पसर गया। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।
जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एसएच 77 पर चांदपुर हनुमान मंदिर के पास सोमवार रात ट्रैक्टर और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार, सिक्कू कुमार और तीन अन्य युवक शामिल हैं। जबकि दो घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शादी का माहौल देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया। घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पोठिया थाना अंतर्गत समेली में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हैं। हादसा स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर की वजह से हुआ। घटना के प्रत्यक्षदर्शी फलका जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल ने बताया कि ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से स्कॉर्पियो पर सवार होकर 10 व्यक्ति कुर्सेला के नजदीक कोशकीपुर बारात में जा रहे थे। चांदपुर चौक के पास मक्का का ढेर लगा होने से स्कॉर्पियो असंतुलित होकर आगे मक्के से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों एवं मृतकों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंची। समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. मुकेश ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोगों घायलों उदय कुमार (25 वर्ष) पुत्र रविन्द्र मंडल, तथा अभिषेक कुमार (26 वर्ष) पुत्र सिकलाल मंडल की हालत गंभीर देख बाहर रेफर कर दिया गया है। एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने घटना के कारणों तथा मारे गए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें