निजी स्कूलों की मनमानी पर रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग ने उठाया कड़ा रुख
न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। निजी स्कूलों की मनमानी की रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग की ओर से हल्द्वानी के 16 तथा भीमताल के एक स्कूल सहित 17 निजी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्कूलों को सात दिन के भीतर अनियमितताओं पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मान्यता रद करने की चेतावनी दी गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) जीआर जायसवाल ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से गठित जांच समिति ने निजी स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच में कई अनियमितताएं मिलीं। इनमें एनसीईआरटी के बजाय महंगी किताबें लागू करना, पुस्तकें, स्टेशनरी, ड्रेस और बैग के लिए विशेष दुकानें तय करना, अनुचित फीस वृद्धि तथा हर साल प्रवेश शुल्क वसूलना शामिल हैं। इन तथ्यों के आधार पर स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को नोटिस भेजे गए हैं। उन्हें एक सप्ताह में लिखित स्पष्टीकरण सीईओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।
जिन स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, पैंथियन स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, इमैनुअल पब्लिक स्कूल, एबीएम स्कूल, हाइलैंडर पब्लिक स्कूल, सीएम मेमोरियल स्कूल, एचडी फाउंडेशन, आधारशिला पब्लिक स्कूल, सी ग्रीन वैली, जीडीजेएम स्कूल, जैम पब्लिक स्कूल, टिक्कू मॉडर्न स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल और हरमन माइनर स्कूल भीमताल शामिल हैं। सीईओ ने चेतावनी दी कि यदि स्कूल समय पर जवाब नहीं देते या स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होता, तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग की इस पहल से अभिभावकों में राहत की उम्मीद जगी है, जो लंबे समय से निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें