गला दबााकर की थी अमित की हत्या, बिस्तर के नीच रख दिया था सांप
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
न्यूज निरपेक्ष, मेरठ। यूपी के मेरठ जनपद में रविवार को अमित नामक युवक की घर पर मौत हो गई थी। उसकी चारपाई पर सांप मिला था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि सांप के काटने से मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि उसकी पत्नी व उसके प्रेमी ने गला दबाकर उसे मार डाला था। हत्या को सर्पदंश से मौत दिखाने के लिए दोनों ने अमित के बिस्तर के नीचे सांप रख दिया, ताकि उन पर कोई शक न करे। पहले लोग इसे सर्पदंश से ही मौत का मामला मान रहे थे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने घटना को शीशे की तरह साफ कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा है। सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया था। इसके बाद एक नीले ड्रम में उसके शव को काटकर भर दिया और उस पर सीमेंट डाल दिया था।
ताजा मामला मेरठ के बहसुमा थाना क्षेत्र का है, जहां अकबरपुर सादात गांव में युवक अमित को पहले उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया और फिर उसकी चारपाई पर एक सांप को डाल दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अमित को अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था. जिसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। अमित की मौत से तीन दिन पूर्व भी उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद रविता ने अमरदीप के साथ मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस की गिरफ्त में आए रविता के प्रेमी अमरदीप ने बताया कि महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से वाइपर सांप एक हजार रुपये में खरीदा था। रविवार को जब घर के लोग सो गए, तो रविता ने उसको फोन करके बुलाया। दोनों ने सोते समय अमित की हत्या कर दी और किसी को हत्या का शक न हो इसके लिए सांप को लाश के नीचे छोड़ दिया। अमित की जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो हर कोई हैरान रह गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के काटने के निशान नहीं मिले, बल्कि अमित के चेहरे गर्दन और नाक पर चोट के निशान मिले थे। रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना बताया गया है।
प्रथम दृश्यट्या जिसने भी अमित को मृत अवस्था में देखा यही कहता दिखा कि अमित को सांप ने मार डाला। क्योंकि, मौके से एक सांप भी मिला था तो सभी के जेहन में यही गया कि मौत सांप के काटने से हुई है। सांप को भी लोगों ने मौके से पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया था। बहसुमा इंस्पेक्टर इंदु वर्मा ने बताया कि अमित की पत्नी रविता से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूछताछ की गई। साथ ही परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई। जिससे पता चला कि पति-पत्नी में कई दिन से झगड़ा हो रहा था। पूछताछ में पहले तो दोनों गुमराह करते रहे। उसके बाद जब सख्ती से पूछताछ हुई तो यह खुलासा हुआ कि यह मामला सर्पदंश का नहीं बल्कि हत्या का है। हत्या को बेहद ही शातिर तरीके से अमित की पत्नी रविता ने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हत्या से पहले अमित के साथ रविता शाकुम्भरी देवी के दर्शन करने भी गई थी. वहां से लौटते वक्त रविता ने अमरदीप को कॉल की थी. कहा था कि हत्या की साजिश को आज रात को ही अंजाम देना है।
आठ साल पहले रविता के साथ हुई थी अमित की शादी
जानकारी के मुताबिक रविता के साथ अमित कश्यप उर्फ मिक्की की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी। रविता का गृह जनपद मुजफ्फरनगर है और अमित मेरठ के बहसूमा क्षेत्र का रहने वाला था। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि अमित और अमरदीप दोनों टाइल्स लगाने का काम करते थे। अमरदीप अमित के घर आता जाता था और इसी बीच दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। रविता और अमरदीप का लगभग एक साल से अवैध संबंध था। इधर पुलिस गिरफ्त में आई रविता ने मीडिया से बातचीत में अपने पति अमित पर ही कई आरोप लगाए। रविता का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। उसे धंधा करने और कोठे पर बैठाने की धमकी देता था।रविता ने यह भी आरोप लगाया है कि अमित ने ही उसकी मुलाकात अमरदीप से कराई थी। अमित ने कहा था कि वह अमरदीप को रास्ते से हटाने में उसकी मदद करे। रविता का कहना है कि उसके पति ने ये भी कहा था कि वह ऐसा नहीं करेगी तो उसे भी मार देगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें