बेटा निकला पिता की हत्या का मास्टरमाइंड, तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

– संपत्ति के लिए दोस्त से चलवाई गोली, हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

न्यूज निरपेक्ष, हरिद्वार। रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या के मामले में पुलिस और सीआईयू ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि हत्या किसी अजनबी बदमाश ने नहीं, बल्कि स्वयं भगवान सिंह के बेटे यशपाल ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। करोड़ों की संपत्ति हथियाने की नीयत से रची गई इस साजिश में बेटे सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, 29 नवंबर की रात यशपाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि शादी में जाते समय जटवाड़ा पुल के पास एक युवक ने लिफ्ट मांगी और कार में बैठते ही उसके पिता को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो यशपाल के बयान विरोधाभासी मिले और वह शादी की सूचना सहित कई सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इससे पुलिस को बेटे पर ही शक गहराया।

कड़ी पूछताछ में यशपाल टूट गया और उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर के साथ मिलकर पिता की हत्या करवाई। पुलिस के मुताबिक मृतक भगवान सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति थी और यशपाल गलत संगत तथा आदतों के चलते उनसे अक्सर विवाद करता था। पिता द्वारा संपत्ति नाम न करने और बेदखली की चेतावनी देने पर उसने हत्या की योजना बनाई।

जांच में पता चला कि यशपाल ने राजन और शेखर से 30 लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो देने का सौदा किया था। 29 नवम्बर की दोपहर तीनों ने नहर पटरी पर रेकी की और रात में वारदात को अंजाम दिया। योजना के तहत यशपाल अपने पिता को दोस्त की शादी का बहाना देकर कार में लेकर निकला। जटवाड़ा पुल से आगे बैराज के पास उसके साथी पहले से मौजूद थे। वहीं राजन को “दोस्त” बताकर वाहन में बैठाया गया और कुछ ही मिनटों बाद उसने भगवान सिंह की कनपटी पर दो गोलियां मार दीं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए और यशपाल ने खुद को घटना से अनजान बताते हुए 112 पर कॉल कर पुलिस को गुमराह किया।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। राजन के किराए के कमरे से हत्या में इस्तेमाल तमंचा, एक खोखा कारतूस, वारदात के समय पहने कपड़े और जूते बरामद किए गए। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Ad