फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में छात्र ने की फायरिंग, 2 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

वाशिंगटन। अमेरिका के तल्हासी स्थित फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में एक 20 वर्षीय युवक ने गुरुवार दोपहर 11.50 बजे अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। इस गोलीबारी में 6 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर है। घटना के बाद हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से एक हैंडगन बरामद की गई है। विश्वविद्यालय के छात्रसंघ परिसर में एक बन्दूक भी मिली है। आरोपी के वाहन में भी एक और बन्दूक बरामद की गई है। हैरानी की बात यह है कि हमलावर एक लियोन काउंटी शेरिफ के डिप्टी का बेटा है और उसी यूनिवर्सिटी का छात्र है। उसने अपनी मां की सर्विस पिस्तौल से इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना के वक्स यूनिवर्सिटी परिसर में लोगों की काफी चहल-पहल थी। स्टूडेंट यूनियन परिसर के बाहर गोलियों की आवाज सुनते ही छात्र व अन्य लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस गोलीबारी के जिम्मेदार संदिग्ध की पहचान 20 वर्षीय फीनिक्स इकनर के रूप में हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पत्रकारों से बातचीत ट्रंप ने कहा कि मुझे फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी, तल्हासी में सक्रिय गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। मुझे लगता है कि यह एक सक्रिय गोलीबारी है। हमें इस बात की पूरी जानकारी है कि हम अभी कहां हैं। यह शर्मनाक है, भयानक है।