डोनाल्ड ट्रंप की बमबारी की धमकी पर ईरान ने अपनाया कड़ा रुख
बीते दिनों समुद्री ताकत दिखाने के साथ अब मिसाइलें भी की एक्टिवेट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु समझौते के बहाने ईरान को बमबारी की धमकी दी है। अमेरिकी मीडिया नेटवर्क एनबीसी से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वहीं, ईरान ने इसे गंभीरता से लेते हुए जवाबी कार्रवाई के संकेत देते हुए अपनी युद्ध तैयारियां तेज कर दी हैं। ईरान इस मामले में अमेरिका से सीधे बातचीत करने से पहले ही मना कर चुका है।
मिडिल ईस्ट में तनाव और रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब अमेरिका ने ईरान पर बमबारी की धमकी दी है। इसके साथ ही दुनिया में एक और जंग छिड़ने के आसार बन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता नहीं करने पर हमला करने की धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जवाब में ईरान ने भी अपनी मिसाइलें तैयार कर ली हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मामले में ईरान का कोई बयान सामने नहीं आया है। हाल ही में ईरान ने ट्रंप के साथ बातचीत करने से भी इंकार कर दिया था। अब ईरान की इस प्रतिक्रिया से जंग भड़कने के आसार पैदा हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान ने अपने सभी मिसाइल लॉन्चर्स एक्टिव कर लिए हैं। तेहरान टाइम्स ने एक्स पर लिखा है कि ईरान के सभी शहरों में मिसाइलें लॉन्चर्स में लोड हो चुकी हैं और हमले की सूरत में किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं। अमेरिका ने अगर ईरान पर हमला किया तो उसे भारी पड़ेगा। ईरान किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं है। सूत्रों के अनुसार ईरान के अधिकारियों ने मिसाइलों के वीडियो भी जारी किए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें