रुद्रपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से थराली के दंपति की मौत

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष रुद्रपुर। रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने दंपति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कलम सिंह दानू (66) पुत्र स्व. भवान सिंह दानू और उनकी पत्नी हीरा देवी (60), निवासी हरमल, थराली, जिला चमोली, रुद्रपुर में अपने भाई उमेश सिंह दानू के घर आए थे। उमेश प्रीत विहार, रुद्रपुर में रहते हैं। बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे दंपति दिल्ली जाने के लिए यूआईआरडी कार्यालय के पास बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।