डोलकोट गधेरे में बहे वन दरोगा का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बुधवार की रात बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र दलीप सिंह का शव बरामद हो गया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम साथी के साथ बाइक पर घर जाते वक्त देवेन्द्र बाइक समेत गधेरे में बह गए थे। हादसे में वह बह गए जबकि उनका साथी किसी तरह बच गया था। घटना के बाद एसडीआरएफ तथा प्रशासन की टीम उन्हें तलाश रही थी। आधी रात लगभग दो बजे एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने गधेरे से उनका शव बाहर निकाला। देवेंद्र को पुलिस अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खैरना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

Ad