दो बच्चों के बाप ने किशोरी से किया दुष्कर्म, इंस्टाग्राम पर लिखा ये दो हजार में बिकती है

खबर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो बच्चों के बाप ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका मोबाइल छीन उसके इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो लगाकर लिख दिया कि ‘यह 2000 रुपये में बिकती है’। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बनभूलपुरा निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले गौलापार में रहने वाले आरोपी से उसकी बेटी की मुलाकात हुई थी, जो दोस्ती में बदल गई। आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर पहले गौलापार के एक होटल में और फिर रोडवेज बस अड्डे के पास एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद, उसने किशोरी का मोबाइल छीन लिया और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट वायरल कर दी, जिसमें लिखा था, कि ये 2000 रुपये में बिकती है। पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन पहले बाजार जाते समय आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसका मोबाइल छीनकर यह हरकत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि पहले भी यह मामला हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा था, लेकिन तब समझौता हो गया था। आरोपी के बार-बार उत्पीड़न के चलते पीड़िता ने फिर से शिकायत दर्ज की है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।