गोलगप्पा खा रही महिला का जबड़ा लॉक, खुला ही रह गया मुंह

खबर शेयर करें 👉


-औरैया में अजीबो–गरीब घटना, सोशल मीडिया पर मामला वायरल

न्यूज निरपेक्ष, औरैया (यूपी)। जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें बड़े गोलगप्पे को मुंह में डालने की कोशिश में एक महिला का जबड़ा लॉक हो गया। मुंह खुला का खुला रह जाने से महिला घबरा गई और मौके पर मौजूद लोग भी डर गए। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

मामला गौरी किशनपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार, इंकिला देवी अपनी भतीजी को देखने जिला अस्पताल आई थीं। बाहर गोलगप्पे का ठेला देखकर वह पानीपुरी खाने पहुंचीं। जैसे ही उन्होंने बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने के लिए मुंह खोला, उनका जबड़ा अचानक अपनी जगह से खिसक गया। देखते ही देखते उनका मुंह खुली अवस्था में लॉक हो गया और वह दर्द से तड़पने लगीं।

ठेले वाला और आसपास मौजूद महिलाएं तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने जबड़ा ठीक करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हुई। इसके बाद उन्हें चिचौली मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उनका जबड़ा सही स्थिति में ला दिया। महिला दर्द से लगातार रो रही थीं, जिसके कारण परिजनों में भी हड़कंप मच गया। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी स्थिति सामान्य है, हालांकि कुछ समय तक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है। कई लोग गोलगप्पे खाने से भी डरते दिखे। वहीं ठेले वाले का कहना है कि वह वर्षों से गोलगप्पे बेच रहा है, लेकिन ऐसी घटना उसने पहली बार देखी है।

Ad