न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। उत्तराखंड में पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी 27 अगस्त से 1 सितंबर के बीच शपथ लेंगे। राज्य में हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं।
इस संबंध में पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त को ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान शपथ लेंगे। इनकी पहली बैठक 28 अगस्त को होगी। 29 अगस्त को क्षेत्र पंचायत सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और ब्लॉक प्रमुख को शपथ दिलाई जाएगी। इनकी पहली बैठक 30 अगस्त को होगी। 1 सितंबर को जिला पंचायत सदस्य, उपाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष शपथ लेंगे और इनकी पहली बैठक 2 सितंबर को होगी। सचिव पंचायती राज ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शपथ ग्रहण और पहली बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित कराएं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें