मां-बेटी को जलाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, रामनगर। नैनीताल के रामनगर में दो दिन पहले मां- बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारआरोपियों में दानिश उर्फ चीकू, इरफान और दानिश उर्फ दीनू शामिल हैं।
घटना रामनगर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां तीनों आरोपियों ने विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के पास एक मकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। आरोप है कि इसी दौरान वहां से गुजर रही एक महिला तथा उसकी नाबालिग बेटी को भी आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी। आसपास के लोगों ने उन्हें बचा लिया। घटना से इलाके में तनाव फैल गया था। विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी नशे में थे और क्षेत्र में आए दिन उत्पात मचाते थे। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।