यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर चामी के पास डामटा में पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था, तभी हादसा हो गया। वाहन खाई में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चौकी प्रभारी नौगांव एसआई राजेश कुमार ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है। शवों को खाई से बाहर निकाला गया, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।