उफनाए नाले में तिनके की तरह बही कार, बाल-बाल बचे तीन सवार

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं कई इलाकों में मूसलाधार बारिश आफत बनी है। बुधवार को कुमाऊं के द्वाराहाट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई। बग्वालीपोखर में बारिश के बाद उफनाए नाले के तेज बहाव में एक आल्टो कार बह गई। हालांकि आसपास के लोगों ने कार में सवार तीन लोगों को किसी तरह बचा लिया। इस दौरान कार नाले में काफी दूर तक बहती चली गई।
जानकारी के अनुसार कार स्वामी कैलाश जोशी निवासी रातिघाट नैनीताल अपने साथियों ललित मोहन जोशी व नवीन चंद्र पांडेय के साथ शादी समारोह में शामिल होने बागेश्वर जा रहे थे। बग्वालीपोखर में भारी बारिश से नाला उफान पर था। कार चला रहे कैलाश जोशी ने नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन नाले का बहाव इतना तेज था कि कार बहते हुए करीब सौ मीटर दूर तक जा पहुंची। सौभाग्य से कार कुछ पाइपों पर फंसने से अटक गई और लोगों ने कार में सवार तीनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया। नाला उफनाने से मार्ग पर कई घंटे तक याताात बाधित रहा। व्यापार मंडल के सदस्य बलवीर भंडारी ने बताया कि कई बार लोनिवि से नाले की मरम्मत की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि नाले के उफान में आने से पहले भी कई बार नुकसान हो चुका है। क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र नाले की मरम्मत कराने की मांग की है।