आज पूर्वाह्न 11 बजे जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज शनिवार 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा। परिणाम पूर्वाह्न 11 बजे जारी किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षाफल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे। साथ ही इस बार विद्यार्थी अपनी मार्कशीट भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस बार छात्रों को अपने विद्यालय में भी परिणाम देखने की सुविधा दी गई है। बोर्ड की ओर से राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक विशेष आईडी प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से विद्यालय पोर्टल पर लॉग इन कर परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम जारी होने के आधे घंटे के भीतर यह स्कूल आईडी पर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 89.14 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि 12वीं में 82.63 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी।