आज रात आकाश को देख मांगें विश, होगी पूरी

खबर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। आज 21 अप्रैल की रात अंतरिक्ष में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा जो ज्योतिष शास्त्र के साथ ही विज्ञान के लिए होने वाला है। आज रात आसमान में लिरिड्स मीटिओर शॉवर नाम के उल्कापिंडों की वर्षा नजर आएगी। जी हां, यह एक खगोलीय घटना कई सालों बाद देखने को मिल रही है। इस खगोलीय घटना को देखना किसी अवसर से कम नहीं है। वैज्ञानिक और ज्योतिष शास्त्री भी इस घटना को लेकर काफी रोमांचित हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई तारा टूटता है तो उस वक्त ब्रह्मांड की सभी ऊर्जाएं सक्रिय हो जाती हैं। ऐसे वक्त में अगर कोई प्रार्थना की जाए या इच्छा बोली जाए तो वो पूरी हो जाती है। अर्थात आज यानि 21 अप्रैल की रात को ये शक्तियां अपने चरम पर होंगी। यदि आप कोई इच्छा बोलेंगे तो वो पूरी हो सकती है। खासतौर पर 9 बजकर 9 मिनट पर। उल्लेखनीय है कि 2025 को जोड़कर 9 बनता
है (2+0+2+5=9) और 9:09 को जोड़कर (9+9=18 = 1+8= 9) बन रहा है। वहीं 9 अंक को मंगल ग्रह से भी जोड़ा जाता है। 9 बजकर 9 मिनट पर यदि आप आसमान की तरफ देखते रहें और अपनी आंखें खुली रखें।
हाथ जोड़कर अपनी इच्छा बार-बार बोलें तो वह पूरी हो सकती है। लेकिन आपने जो मन्नत की है वह किसी को नहीं बतानी है। ये प्रक्रिया ब्रह्मांड की ऊर्जा को आकर्षित कर आपकी इच्छा को पूरा कर सकती है।