मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वनाग्नि नियंत्रण पर जोर
न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। राज्य के सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और वनाग्नि की रोकथाम पर विशेष ध्यान दें। यह निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने आवास पर सभी जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एक ही स्थान पर तीन (3) साल से अधिक समय से तैनात कर्मियों के शीघ्र तबादले किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाए। खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए। जन शिकायतों के समाधान के लिए जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों का आयोजन हो। ब्लॉक स्तर तक नियमित बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यात्रा मार्ग से जुड़े जिलों में कंट्रोल रूम सक्रिय रखे जाएं। यात्रा के दौरान ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी मार्गों का स्थलीय निरीक्षण भी करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में 15 दिन के अंदर सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएं।सीएम धामी ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत सभी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखें। संकट वाले क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करें। वर्चुअल बैठक में अपर मुख्य सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी समेत सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें