जैंती के पास कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना क्षेत्र के जैंती के पास रविवार सुबह कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार सुबह करीब 9:30 बजे उस समय हुआ जब ग्राम बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी की ओर जा रही स्विफ्ट कार संख्या डीएल 2सीएएन 2385 लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही लमगड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरे वाहन से घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल भेजा गया। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय पान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बक्सवाड़ तथा 57 वर्षीय मेहरबान सिंह करायत निवासी ग्राम सुरचौरा के रूप में हुई है। हादसे में घायल 19 वर्षीय राहुल राय निवासी ग्राम बक्सवाड़ को पुलिस वाहन से अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी, चौकी प्रभारी मोरनोला मनोज कुमार, चौकी प्रभारी जैंती दिनेश परिहार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, संजय कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार, बिशन सिंह व दीवान सिंह बोरा आदि शामिल रहे।