न्यूज निरपेक्ष, रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी बरसाती नाले के पास बुधवार को भूस्खलन की चपेट में आने से दो पालकी मजदूरों की मौत हो गई तथा एक तीर्थयात्री समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11 बजे बरसाती नाले के पास पहाड़ी से आ रहे मलबे की चपेट में आने से रास्ते से गुजर रहा एक तीर्थयात्री और चार पालकी मजदूर खाई में गिर गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा जिला आपदा प्रबंधन बल की टीम ने खाई में गिरे लोगों को निकाला। पुलिस के अनुसार दो पालकी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य दो पालकी मजदूर तथा एक तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के निवासी नितिन कुमार सिंह तथा चंद्रशेखर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों में डोडा निवासी संदीप कुमार, नितिन मन्हास और गुजरात के भावनगर निवासी तीर्थयात्री आकाश चितरीय के रूप में हुई है। इस बीच, पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रियों से सावधान रहने तथा मौसम के मिजाज को देखते हुए यात्रा करने का आग्रह किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें