पिकअप खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, 6 घायल

खबर शेयर करें 👉

टिहरी के दुध्याद्दी देवी मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे श्रद्धालु

न्यूज निरपेक्ष, टिहरी। टिहरी के गोनगढ़ पट्टी में पौनाड़ा -लोदस मोटर मार्ग पर डमकोट के पास एक पिकअप खाई में गिरने से दो यात्रियों की मौत हो गई तथा 6 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को दुध्याद्दी देवी मंदिर से पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु पिकअप वाहन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहै कि वाहन में 20 लोग सवार थे। डमकोट के पास अचानक चालक संतुलन खो बैठा और वाहन करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। सूचना पर घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाला। घायलों में 58 वर्षीय जोत सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम लोदस तथा 13 वर्षीय रचना पुत्री शूरवीर सिंह की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अन्य घायलों में अंकिता पुत्री सोहन सिंह, रोहित पुत्र कुंवर सिंह, पूनम पुत्र बुवर सिंह गीता पुत्र संजय तथा सोहन सिंह पुत्र मकान सिंह का सीएचसी बेलेश्वर में उपचार चल रहा है। गंभीर घायल जगदेई देवी पत्नी भगवान सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 12 यात्री सुरक्षित हैं।