दो बाइकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में दो युवक जिंदा जले

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जिंदा लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद दो बाइकें आपस में भिड़ गईं। टक्कर के बाद एक बाइक की टंकी फटने से लगी आग में केटीएम बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दंपत्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एक अन्य बाइक भी इस हादसे की जद में आ गई जिससे उसमें सवार दो अन्य युवक भी आग की चपेट में आने से झुलसे हैं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। सड़क पर पेट्रोल फैल जाने से आग बेकाबू हो गई और किसी की भी हिम्मत घायलों को बचाने की नहीं हुई। हादसे में दोनों बाइक धूं-धूंकर जल गईं। दोनों मृतकों के चेहरे इस कदर जल चुके थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था। थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के अनुसार शनिवार को बागेश्वर से पहुंचे मृतकों के परिजनों ने उनकी शिनाख्त की। मृतकों में सुमित धानिक (21) पुत्र महेश चंद निवासी बसुड़ा बागेश्वर तथा सूरज पांडे (21) पुत्र भुवन चंद पांडे ग्राम पचार बागेश्वर शामिल हैं। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपति नूर अहमद (45) और उनकी पत्नी सैय्यदा निवासी वार्ड-54, गौजाजाली हल्द्वानी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है।