पिथौरागढ़ में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

खबर शेयर करें 👉

न्यूज़ निरपेक्ष पिथौरागढ़ । देर रात सीमांत पिथौरागढ़ जिले में कार के खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।पिथौरागढ़ के सातशिलिंग-थल सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार जीआईसी रोड, पिथौरागढ़ निवासी संजू(28), पंडा निवासी संजय कुमार(30) और बीसाबजेड़ निवासी हयात खड़ायत(32) घूमने के लिए कार से मुवानी गए थे। देर रात वापस लौटते समय सुवालेख के नजदीक रिण में कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। तीनों की घर वापसी न होने और कोई संपर्क न होने से परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब जाकर खोजबीन शुरू हुई।
मोबाइलों की लोकेशन के अनुसार पुलिस ने शनिवार तड़के खाई में उतरकर देखा तो संजय कुमार और हयात खड़ायत की मौत हो चुकी थी। घायल संजू को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां इसका इलाज चल रहा है।

Ad