देहरादून में स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार से दो युवकों की मौत

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। देहरादून के छिद्दरवाला में रविवार दोपहर कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि दो युवक स्कूटी से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। तभी एक स्कॉपियो कार ने छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है।